जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीदों को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि
सारनी। (ब्यूरो )कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि दी,कैंडल मार्च किया और आतंकियों व उनके समर्थकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की
आज पूरा देश एक साथ खड़ा हैं,आतंकियों को और उनके सहयोगियों को करारा जवाब मिलना चाहिए आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता आतंकी आतंकी होता हैं
इस बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता भोला कांति, तिरुपति एरोलू, मोहम्मद इलियास, भूषण कांति, पीन्टीस नागले,पंचू खान, किरण झड़बडे,शांति पाल,ज्ञानेश्वर पाटिल, अब्दुल रज़्ज़ाक,माणिक राव धोटे, हरिश पाल,सोमनाथ पाल,गौतम नागले,गोविंदा ऐरोलू,विलास लौनारे, प्रवीण पाल, तरुण पाल,मिलन थोराट, मनीष पिल्लै, जय यादव, सोहेब खान,उमेश अबेडकर,अप्पू खान सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
0 Comments