आयुक्त नगरीय प्रशासन श्री संकेत भोंडवे ने बैतूल में की योजनाओं की समीक्षा
बैतूल।(गणतंत्र वार्ता )नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त श्री संकेत भोंडवे ने गुरुवार को बैतूल प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में नगरीय प्रशासन अंतर्गत संचालित समस्त योजनाओं की निकायवार समीक्षा बैठक की। बैठक में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी , परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण सतीश मटसेनिया एवं जिले के समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित जिले के समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित रहे।
आयुक्त श्री संकेत भोंडवे ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत पीएम आवास माह को सफल बनाने के लिए कलेक्टर बैतूल को अधिक से अधिक पट्टे वितरण किए जाने हेतु निर्देश दिए गए जिससे गरीब लोगों के अधिक से अधिकआवास बन सके और भारत सरकार की मंशा को जन हित में पूर्ण किया जा सके,
साथ ही ईडब्ल्यूएस ,एलआईजी ,एमआईजी ,AHP प्रोजेक्ट को प्रोत्साहित करने के बारे में विस्तृत रूप से सभी निकाय के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए गए, इंटरेस्ट सब्सिडी योजना (ISS)के अंतर्गत अधिकतम 180000 रुपये की सब्सिडी देकर अधिक से अधिक हितग्रहियों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए गए,
आईएसबीटी (ISBT)बस स्टैंड की समीक्षा के अंतर्गत प्रपोजल संचालनालय नगरी प्रशासन एवं विकास भोपाल भेजने के निर्देश दिए गए जिससे इसका संचालन जल्द से जल्द प्रारंभ किया सके एवं बैतूल शहर को एक बड़ी सौगात मिल सके। साथ ही जिससे बैतूलवासियों को नागपुर, छिंदवाड़ा , एवं पांडुर्नाअच्छी बस कनेक्टिविटी मिल सके,
ई चार्जिंग व्हीकल स्टेशन बनाने की समीक्षा की गई जिससे पर्यावरण को और अधिक सुरक्षित एवं मानव अनुकूल बनाने में मदद मिल सके।
अधिक से अधिक राजस्व की वसूली के लिए निकाय स्तर पर विभिन्न माध्यम पैदा करने के निर्देश दिए गए जिससे कि निकायों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके, जलकर एवं स्वच्छता कर में व्यावहारिक वृद्धि के निर्देश दिए जिससे निकाय आत्म आत्मनिर्भर बन सके ,
सभी निकायों के कर्मचारियों की फेस रीडिंग अटेंडेंस को सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए जिससे फर्जी कर्मचारियों की छंटनी की जा सके और नगरपालिका का पैसा बच सके जिसे नगरहित में उपयोग लाया जा सके,
स्ट्रीट लाइट के बिल को कम करने के लिए एलईडी पैटर्न को विकसित करने के निर्देश दिए,
अमृत 2.0 योजना की पूर्णता के बारे में निर्देश दिए गए ,समय अवधि में योजनाओं को पूर्ण करें और उनका कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र संचालनालय भेजें।
इसी तरह मुख्यमन्त्री शहरी अधोसंरचना योजना की पूर्णता के लिए भी निर्देश दिए गए, पीएम स्वनिधि से समृद्धि में हण्ड्रेड परसेंट टारगेट को पूरा करने के दिए गए। सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सभी नगरवासियों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं पालीथीन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए गए।
कचरा पृथक् पृथक् लेने पर बल दिया गया, यदि इस सम्बन्ध में किसी के द्वारा उल्लंघन किया जाता है तो उन हितग्राहियों पर जुर्माने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए ।
जनहित की योजनाओं के अंतर्गत सामाजिक न्याय विभाग एवं श्रम विभाग की समस्त योजनाओं की समीक्षा की गई ।सभी निकायों की इस कार्य में अच्छी प्रगति के लिए प्रशंसा की गई। साथ ही है । साथ ही आयुक्त महोदय द्वारा कहा गया कि सभी पेंशन प्रकरणों में संबल और कर्मकार मंडल की योजनाओं में समय पर हितग्राहियों को लाभ दें। किसी प्रकार का कोई विलंब न हो सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुनिश्चित करें।
विधायक निधि एवं सांसद निधि के कार्यों की समीक्षा की गई जिसमें समय पर कार्य पूर्ण करने पर निकायों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और जिन निकायों के कार्य पिछड़े हुए हैं उन्हें समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही साथ।
सभी निकायों में ई ऑफिस के क्रियान्वयन के लिए निर्देश दिए गए और जिला स्तर पर कलेक्टर महोदय के द्वारा ई- ऑफिस के संचालन को लेकर प्रदेश मे प्रथम स्थान होने पर कलेक्टर साहब की सराहना की गई।
साथ ही परियोजना अधिकारी कार्यालय मैं ई ऑफिस के संचालन को लेकर तारीफ की गई। और कहा गया कि सभी शेष निकायों में भी ई ऑफिस का संचालन जल्द प्रारंभ करें, क्योंकि इससे शासकीय कार्य में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता आती है जिससे जनसन्तोष पनपता है। ई ऑफिस के माध्यम से। जनहित में कार्य समय पर पूरा किया जा सकता है और लापरवाही के लिए संबंधित को दण्डित भी करने में आसानी होती है।
राजस्व वसूली के अंतर्गत पूरी वसूली ऑनलाइन करने के निर्देश दिए गए जिससे कि इसमें पारदर्शिता आए और नगरवासियों को किसी भी प्रकार से असुविधा ना हो। साथ ही ऑनलाइन होने वाली वसूली को समय समय पर मुख्य नगर पालक अधिकारी चेक करें। की राशि का भुगतान नगरपालिका के खाते में हो रहा है अथवा नहीं।
साथ ही साथ आयुक्त महोदय के द्वारा निर्देशित किया गया कि। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ध्यान दें कि भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार की समस्त योजना को गंभीरता से लेकर इन्हें समय पर पूर्ण करें जिससे जनता में शासन के प्रति संतोष का भाव पैदा हो। बैतूल जिले में फॉरेस्ट एरिया अधिक होने से इसमें पर्यटन की अपार संभावना है इस पर भी आयुक्त के द्वारा विशेष रुचि ली जाकर कलेक्टर महोदय से चर्चा की गई।
उन्होंने निर्देशित किया कि सभी योजनाओं के लक्ष्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए।
उन्होंने विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा करते हुए कहा कि योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को समय पर प्रदान किया जाए और सभी नगर पालिका अधिकारी योजना को पूरी गंभीरता से लागू करें।
अंत में कलेक्टर द्वारा आयुक्त श्री भोंडवे को विश्वास दिलाया गया कि नगरी प्रशासन की समस्त योजनाओं को गंभीरता से लिया जाकर समय पर पूर्ण करवाया जाएगा।
0 Comments