राजकुमार नागले बने मध्यप्रदेश मेहरा समाज समिति के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक अध्यक्ष
सारनी। (ताप्ती अमृत) क्षेत्र में सामाजिक कार्यों में सदैव तत्पर रहने वाले प्रतिष्ठित व्यापारी राज कंप्यूटर के संचालक राजकुमार नागले को मध्यप्रदेश मेहरा समाज के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक नागले की अनुशंसा पर बैतूल जिला अध्यक्ष संतू सूर्यवंशी की सहमति से घोड़ाडोंगरी ब्लॉक अध्यक्ष पद पर नियुक्ति किया है इस नियुक्ति पर राजकुमार नागले ने कहा कि में समाज के विकास एकजुटता उत्थान के लिए सर्वोपरि प्रयास करता रहूंगा समाज ने जो मुझ पर भरोसा करके मुझे दायित्व दिया है में समाज हित में कार्य करके उनके विश्वास पर खरा उतरने की पूर्ण कोशिश करूंगा।
0 Comments