पहलगाम आतंकी हमले का विरोध जताकर असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट ब्लॉक ईकाई ने केन्द्रीय गृह मंत्री के नाम थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई
सारनी।( शंकर साहू)जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश के साथ ही औद्योगिक नगरी सारनी में भी भारी आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोग पहलगाम में निर्दोष हिंदुओं की हत्या करने वाले आंतकियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी आक्रोश को लेकर गुरूवार को असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट यूनियन ब्लॉक ईकाई सारनी के पत्रकारों ने देश के गृहमंत्री अमित शाह के नाम टीआई जयपाल इनवाती को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उपस्थित पत्रकारों ने कहा कि पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले ने हम सभी भारतवासियों का दिल दहला दिया है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि पहलगाम आतंकी हमले मामले में हिंदू पर्यटकों पर लगातार गोलियां बरसाई गईं। इस हमले में 28 हिंदू पर्यटकों की हत्या एवं 17 पर्यटकों के घायल होने की खबर है। पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों की धार्मिक पहचान की जांच की। ज्ञात हुआ है कि इस हमले में आतंकी तत्वों द्वारा पूर्वनियोजित रूप से यात्रियों की जाति एवं धर्म पूछकर निर्ममता पूर्वक हत्या की गई, जो न केवल मानवीय मूल्यों के विरुद्ध है, बल्कि देश की धार्मिक एवं सामाजिक समरसता को भी बाधित करने का प्रयास है। इस घटनाक्रम से सम्पूर्ण राष्ट्र की आत्मा आहत है। ऐसी स्थिति में राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा, आम नागरिकों के जीवन की सुरक्षा तथा देश की अखंडता की रक्षा के लिए दोषियों पर कठोरतम दंडात्मक कार्यवाही किया जाना अत्यावश्यक है। ज्ञापन सौंपते समय असेंबली ऑफ एमपी जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय सचिव नन्हे चंद्रवंशी, ब्लॉक अध्यक्ष दीपेश दुबे, उपाध्यक्ष सोनू सोनी, शिवाजी सुने, नागेन्द्र निगम, किशोर मोहबे, केशर अंसारी, बाबू मंडल, नवीन सोनी, आकाश सिंह ठाकुर, शंकर साहू, कुलदीप साहू, कैलाश पाटिल, रहमत अली, दीनदयाल गुर्जर, जीत आम्रवंशी, मनोज पंवार, कुबेर डोंगरे, कृष्णा साहू, शिवा गुप्ता, हरीश पटेल, राकेश नामदेव, गणेश बिहारी, अमन रस्तोगी व अन्य पत्रकार उपस्थित थे।
0 Comments