मालता पोटफोडे मुलताई गुमशुदगी सूचना
सारनी/मुलताई। मुलताई ड्रीम लैंड सिटी निवासी श्रीमती मालता पोटफोडे उम्र 61 वर्ष मुलताई दिनांक 9 अप्रैल दिन गुरुवार शाम 4 बजे के लगभग अरिहंत लान के पास मालता पोटफोडे को अंतिम बार देखा गया है। इसके बाद से उनसे किसी प्रकार का संपर्क नहीं हो पाया है। और वह लापता है। श्रीमती मालता पोटफोडे के पति धनराज पोटफोटे पुत्र साकेत पोटफोटे ने आमजन से अपील की है। जिस किसी भी सज्जन को यह नजर आए हमें तत्काल सूचना दे हम आपके आभारी रहेंगे। संपर्क नंबर 7697939341,6265062094,7697729121,7999421385
0 Comments