Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

 खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

 मोहन साहू 9479964395

मध्य क्षेत्र कंपनी में मनोनीत यूनाइटेड फोरम के नवनियुक्त पदाधिकारीयो का भव्य शपथ ग्रहण समारोह

 

मध्य क्षेत्र कंपनी में मनोनीत यूनाइटेड फोरम के नवनियुक्त पदाधिकारीयो का भव्य शपथ ग्रहण समारोह






समस्त पदाधिकारीयो  को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।



भोपाल। (गणतंत्र वार्ता) 4 मई 2025 को यूनाइटेड फोरम फ़ॉर पावर एम्प्लॉयीज एन्ड इंजीनियर्स मध्य क्षेत्र के नव नियुक्त पदाधिकारियो का  शपथ ग्रहण समारोह प्रांतीय अध्यक्ष श्री व्ही के एस परिहार जी की अध्यक्षत में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मध्य क्षेत्र कंपनी में कार्यरत एवं यूनाइटेड फोरम के विभिन्न पदाधिकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ यूनाइटेड फोरम के प्रदेश संरक्षक इंजी .व्ही के एस परिहार जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ इस अवसर पर आप ने अपने संबोधन में कहा कि यूनाइटेड फोरम की नींव  संघर्षों पर रखी गई है फोरम के द्वारा विभिन्न कर्मचारी को सातवें वेतनमान, संविदा नीति 2016, संविदा नीति 2018, महंगाई भत्ता, पेंशन बहाली, सरनी पावर प्लांट का निजीकरण रोकना, चतुर्थ वेतनमान, o3 स्टार विसंगति,भाड़ा भत्ता, एवं विभिन्न अधिकारी कर्मचारियों की मांगों को संघर्षों का सामना करते हुए किस प्रकार अपने आंदोलन से पूर्ण कराया इसके संबंध में जानकारी साझा की गई एवं यह भी बताया गया की शाल श्रीफल के साथ प्रचार और फोटो संभव है किंतु मांगों की पूर्ति बिना दबाव नहीं हो सकता, अलग-अलग संगठन बनाकर स्वयं का वर्चस्व बनाए जा सकता है किंतु यदि वास्तव में कर्मचारियों को कुछ दिलवाना है तो अलग-अलग नहीं बल्कि एक होना होगा एकता और संगठन के माध्यम से हम बड़े से बड़े असफलता को सफलता में परिवर्तित कर सकते हैं। 

 पदाधिकारी को निष्ठा की शपथ दिलाई

 प्रदेश संरक्षक एवं प्रदेश कार्य. अध्यक्ष आर एस कुशवाह जी के द्वारा नवीन मनोनीत समस्त पदाधिकारियों को निष्ठा एवं इमानदारी के साथ संगठन में सकारात्मक दिशा में कार्य करने के गुण बताए गए।उक्त कार्यक्रम का संचालन इं. जे. एल. तेजराज जी के द्वारा किया गया।


उक्त कार्यक्रम में अधीक्षण यंत्री इंजी. जाहिद खान जी के द्वारा मनोनीत पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रदान की एवं फोरम की स्पष्ट पारदर्शिता एवं उद्देश्य के बारे में बताया गया।


 प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र श्रीवास्तव जी के द्वारा बताया गया की विद्युत विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की अन्य विभाग में कार्यरत कर्मचारियों से समानता नहीं की जा सकती क्योंकि हम उस क्षेत्र में कार्य करते हैं जब तेज आंधी तूफान भीषण गर्मी आदि विपरीत परिस्थिति निर्मित होती है जब लोग घर में चैन से सोते हैं तब एक विद्युत कर्मी घर से बाहर निकलकर कार्य करता है इसलिए यदि हम अपने कार्य के अनुरूप सुविधाओं की मांग करते हैं तो वह एक जायज मांग है। 


मध्य क्षेत्र कंपनी के विभिन्न जिलों से आए अध्यक्ष,उपाध्यक्ष सचिव, संगठन सचिव, मीडिया प्रभारी एवं सदस्यों ने निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर फोरम को शक्ति प्रदान कर लंबित अधिकारी कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में पूर्ण करने के संबंध में शपथ ग्रहण की।

 कार्यक्रम में उपस्थित रहे

उक्त कार्यक्रम को आपकी उपस्थिति ने शोभायमान किया अधीक्षण यंत्री इं. श्री बीबीएस परिहार जी, इंजी. आर एन एस ठाकुर जी, अधीक्षण यंत्री राकेश नायक जी,श्री संजय जोशी जी, समीर शर्मा, अंकुर कसकर, मनोज अग्रवाल, हरिश मेहता, सत्येंद्र मलिक, अनंत मिश्रा, चंदेल जी, सुश्री प्रियंका शर्मा, इंदु दुबे, नंदिनी पटेल, पंकज शर्मा,महावीर सिंह, दुर्गा पांडे, संदीप यादव, प्रवीण दुबे, प्रशांत पाल, चंद्र मणि, रोहित,पुष्पेंद्र, कुलदीप, पंचेश्वर, अखिलेश सूर्यवंशी, विवेक विश्वकर्मा, धर्मेंद्र, नितेश दीक्षित, पूर्व क्षेत्र कंपनी संयोजक एसके पचौरी जी, इंजीनियर अरुण ठाकुर जी, पेंशनर एसोसिएशन से श्री दुबे जी ,श्री सिन्हा जी, श्रीवास्तव जी, साहू जी आदि विभिन्न पदाधिकारी की गणमान्य उपस्थिति रही।यूनाइटेड फोरम आप सभी नवीन परिवार जनों का स्वागत अभिनंदन करती है।

Post a Comment

0 Comments