Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

 खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

 मोहन साहू 9479964395

जल गंगा संर्वधन अभियान अंतर्गत चिन्हित संरचनाएं निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करावें: सीईओ जिला पंचायत

जल गंगा संर्वधन अभियान अंतर्गत चिन्हित संरचनाएं निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करावें: सीईओ जिला पंचायत 






बैतूल  (गणतंत्र वार्ता) जल गंगा संर्वधन अभियान जिले में 30 मार्च से 30 जून 2025 तक संचालित किया जा रहा हैं। अभियान को गति देने के उद्देश्य से जिला पंचायत सभागृह में सोमवार को जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियों की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन द्वारा समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि अभियान अंतर्गत चिन्हित संरचनाएं अभियान की अवधि में स्वीकृत कर पूर्ण की जावें। उन्होंने संरचनाओं के गुणवत्तापूर्ण निर्माण किये जाने के लिए समस्त अमले को पाबंद किया।

     जल गंगा संर्वधन अभियान के अंतर्गत जनपद पंचायत अनुसार लक्ष्य के विरूद्व शेष खेत तालाब, डगवेल रिजार्च तथा अमृत सरोवर आदि कार्यो को दिनांक 30 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से स्वीकृत किये जाना सुनिश्चित किया जाए एवं स्वीकृत सरंचनाओं में मस्टर जारी करते हुए कार्य प्रारंभ किये जावें। सीईओ, जि.पं. ने निर्देशित किया कि समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं सहायक यंत्री मंगलवार को अपनी अपनी जनपद पंचायत में कम से कम दो कलस्टर मुख्यालय पर बैठक लेकर प्रगति की समीक्षा करें। कलस्टर मुख्यालय की बैठक में सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं उपयंत्री से समक्ष में कार्यवार चर्चा कर अभियान को गति प्रदान की जावें। 

    समीक्षा बैठक में जिले में लिये जाने वाले अमृत सरोवर के स्थल चयन को लेकर निर्देशित किया गया कि जनपद पंचायत आठनेर, प्रभात पट्टन, भीमपुर, घोडाडोंगरी में 03-03, भैंसदेही एवं आमला में 02-02 तथा चिचोली एवं बैतूल में 01-01 नवीन साईट तीन दिवस में चयनित किये जाए। चयन में सिपरी साफ्टवेयर का इस्तेमाल करें। इसी प्रकार अभियान अंतर्गत खेत तालाब हेतु जिले को प्राप्त नवीन लक्ष्य के अनुरूप अतिरिक्त खेत तालाब को आगामी सप्ताहांत तक स्वीकृत कराने हेतु निर्देशित किया गया। आगामी सप्ताह में डगवेल रिचार्ज के कार्य प्रारंभ कराये जावें तथा मनरेगा अंतर्गत पुराने प्रगतिरत कार्यो को भी शीघ्र पूर्ण किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।



Post a Comment

0 Comments