केंद्रीय राज्यमंत्री श्री दुर्गादास उईके ने 743.90 लाख के निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन
(बैतूल /मुलताई गणतंत्र वार्ता )जिले की मुलताई तहसील में आज शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री श्री दुर्गादास उईके ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। लगभग 743.90 लाख रुपये की लागत से शासकीय महाविद्यालय में आवास गृह, इंडोर स्पोर्ट्स हॉल, लाइब्रेरी तथा कन्या छात्रावास का निर्माण किया जाएगा।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उईके ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा ताप्ती महालोक के निर्माण की स्वीकृति भी दे दी गई है और यह कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह समस्त योजनाएं मुलताई क्षेत्र के विद्यार्थियों और नागरिकों के लिए लाभकारी सिद्ध होंगी।
महाविद्यालय के प्रबंधन, कर्मचारियों और छात्राओं ने इस पहल पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे समय से छात्रावास, इंडोर स्टेडियम और आवास की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। छात्रावास निर्माण से दूर-दराज़ से आने वाले छात्रों को रहने की सुविधा मिलेगी और वे नियमित रूप से पढ़ाई कर सकेंगे। वहीं, इंडोर स्पोर्ट्स हॉल से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा जिससे वे विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर मुलताई का नाम रोशन कर सकेंगे। महाविद्यालय कर्मचारियों के लिए बनने वाले आवास से वे समय पर कॉलेज पहुंच सकेंगे, जिससे समय की बचत भी होगी।
इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक चंद्रशेखर देशमुख, नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, श्री गणेश साहू, महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य वर्षा खुराना सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
0 Comments