सीएम राइज के समर कैंप में पहुंचे मीडिया कर्मियों का हुआ सम्मान
समर कैंप एक अनूठी पहल, पत्रकारिता में अतिथि की भूमिका, एक नया दृष्टिकोण
घोड़ाडोंगरी। (गणतंत्र वार्ता)सीएम राइज विद्यालय के शिविर में विद्यार्थियों के कौशल विकास हेतु चल रहे समर कैंप के छठवें दिवस नगर के मीडिया कर्मियों ने छात्रों के साथ योगाभ्यास किया । जहां स्वच्छ विद्यालय परिसर छात्रों का अनुशासन देख विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा की ।प्राचार्य विवेक तिवारी द्वारा उपस्थित सभी मीडियाकर्मियों को तिलक
लगाकर छात्रों द्वारा बनाए गए हैंडमेट बैग ,भगवत गीता भेंट की । वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण अग्रवाल एवं उपस्थित मीडियाकर्मी आशीष अग्रवाल, नितिन केशव प्रसाद अग्रवाल, ने अपने संबोधन में जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत घोड़ाडोंगरी नगर में संचालित सीएम राइज विद्यालय को अपने उत्कृष्ट कार्यों बेहतर शिक्षण, विद्यार्थियों के लिए रचनात्मक और रोजगारोन्मुखी गतिविधियों के लिए जिले में जाना पहचाना नाम कहा । उपस्थित सभी मीडियाकर्मियों को प्राचार्य द्वारा समर कैंप में विद्यार्थियों द्वारा की जा रही गतिविधियों में पेंटिंग क्लास,डांसक्लास,सिलाई सेंटर,ब्यूटी वैलनेस ,क्लेआर्ट,कंप्यूटर क्लास का अवलोकन कराया प्रशिक्षण दे रहे स्त्रोत शिक्षको व गतिविधि सीख रहे विद्यार्थियों से चर्चा की।इस दौरान युवा नेता दीपक उईके ,नीतेश राठौर भी उपस्थित रहें समर कैंप में आज विद्यार्थियों को शर्बत वितरित किया गया ।
0 Comments