Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

 खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

 मोहन साहू 9479964395

बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर व्याख्यानमाला कार्यक्रम मुझे मूर्तियों में मत ढूंढना मैं किताबों में मिलूंगा-बाबा साहब

 बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर व्याख्यानमाला कार्यक्रम मुझे मूर्तियों में मत ढूंढना मैं किताबों में मिलूंगा-बाबा साहब








मुलताईमध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड प्रभातपट्टन द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जी की 134वी जयंती के अवसर पर व्याख्यानमाला पखवाड़े कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रभातपट्टन में किया गया।

जिसमे मुख्य अतिथि के श्री चंद्रशेखर देशमुख ,विधायक विधानसभा क्षेत्र मुलताई द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी जी द्वारा व्याख्यान माला कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।इसके पश्चात बाबा साहब के जीवन चरित्र पर मुख्य अतिथि माननीय विधायक जी द्वारा प्रकाश डाला गया। व उनका कथन 'शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाडेगा ' से प्रतिभागियों को अवगत कराया। बाद में विधायक जी द्वारा जल संरक्षण पर एम एस डब्ल्यू छात्रों द्वारा बनाई गई रंगोली का अवलोकन किया गया व जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल व जल स्रोतों के संरक्षण का संकल्प दिलाया गया।

मुख्य वक्ता श्री मनीष हुरमाड़े जी बी ए सी प्रभातपट्टन द्वारा बाबा साहब के सामाजिक जीवन मे समाज कार्य विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई,यह भी बताया कि बाबा साहब ने विषम परिस्थितियों में शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देते हुए प्रत्येक वर्ग के लिए काम किया ।संभाग समन्वयक श्री कौशलेश तिवारी  द्वारा प्रतिभागियों के साथ संवाद किया व बाबा साहब के बारे में परिचर्चा कर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।

अंत मे विकासखंड समन्वयक श्रीमती राधा बरोदे द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। उक्त कार्यक्रम में नवांकुर संस्था साईं बहुउद्देशीय प्रशिक्षण संस्था बघोड़ा के प्रतिनिधि श्री कमलेश आदवारे, के अलावा मेंटर पवन रायपुरे ,नितेश सोलंकी, वीरेंद्र सूर्यवंशी, माधोराव कापसे,संजीव डाहरे, दुर्गेश बुआडे सहित 100 से अधिक प्रतिभागियों की सहभागिता रही।

Post a Comment

0 Comments