जल गंगा सहभागिता अभियान के अंतर्गत देवगांव में किया बोरी बंधन
मुलताई।मध्यप्रदेश शासन की ओर से चलाए जा रहे जल गंगा अनूरूप जन अभियान परिषद के तत्वावधान में नवंकुर संस्था साईं बहुउद्देश्यीय प्रशिक्षण संस्था बघोड़ा द्वारा विकासखंड समन्वयक राधा बड़ोदे के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री शैलेश नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्रों एवं प्रस्फुटन छात्रों के सहयोग से ग्राम देवगांव में अंभोरा पर बोरिबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 40 से अधिक वैलिडिटी सहयोगी श्री कौशलेश तिवारी एवं जिला उपाध्यक्ष में शामिल हैं। 60_70 बोरियों से बोरिबंधन कर जल संरक्षण का कार्य किया गया।
0 Comments