Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

 खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

 मोहन साहू 9479964395

जन कल्याणकारी दिवस के रूप मनाया बसपा सुप्रीमो का जन्म दिन

 जन कल्याणकारी दिवस के रूप मनाया बसपा सुप्रीमो का जन्म दिन




बैतूल। (गणतंत्र वार्ता)बहुजन समाज पार्टी बैतूल ने पार्टी की अध्यक्ष मायावती का 69वा जन्म दिन जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया। अंबेडकर चौक पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उमाकांत बंदेवार, विशेष अतिथि जगदीश साहू, राकेश चौकीकर पूर्व प्रत्याशी बैतूल मुख्य रूप से उपस्थित थे। सर्वप्रथम महापुरुषों के छायाचित्र पर माल्या अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा गीत प्रस्तुति कर मायावती के जीवन के बारे में बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जीआर पटेल ने की। कार्यक्रम में राजू पाटिल, सिद्धार्थ झड़बड़े, अनिल पाटिल, रमेश उबारने, सी नागले, शिखा चौकीकर, कुंदन बगियार, उदयलाल वरवड़े, यादोराव सूर्यवंशी, इंद्र शेषकर, माणिक भारती, अमरसिंह खातरकर, तुकाराम लोखंडे, ओम प्रकाश खातरकर सहित आमला, मुलताई, सारणी से सभी कार्यकता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments