Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

 खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

 मोहन साहू 9479964395

मध्यप्रदेश पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में एक और बड़ी सफलता मुठभेड़ में 56 लाख के ईनामी 04 दुर्दांत नक्सली ढेर

 बालाघाट - पचामादादर-कटेझिरिया जंगल सर्चिंग ऑपरेशन में पुलिस ने नक्सलियों के विरुद्ध की ताबड़तोड़ कार्यवाही



केन्द्र एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा मार्च 2026 तक भारत को वामपंथी अतिवाद की समस्या से मुक्त कराने के उद्देश्य से अपनाई गयी बहुआयामी रणनीति के अंतर्गत मध्यप्रदेश पुलिस ने दिनांक 14 जून को बालाघाट जिले में बड़ी मुठभेड़ में माओवादियों के एम.एम.सी. जोन (मध्यप्रदेश महाराष्ट्र छत्तीसगढ़) के 56 लाख के ईनामी जी.आर.बी. डिवीजन के 01 पुरुष तथा 03 हार्डकोर महिला नक्सलियों को मार गिराया। थाना रुपझर, चौकी सोनेवानी अन्तर्गत पचामादादर-कटेझिरिया जंगल क्षेत्र में जी.आर.बी. डिवीजन के नक्सलियों के एक समूह की उपस्थिति की आसूचना के आधार पर हॉक फोर्स, जिला पुलिस, कोबरा फोर्स व सीआरपीएफ बल द्वारा 13 एवं 14 जून की मध्य रात्रि से लगातार पचामादादर कटेझिरिया जंगल क्षेत्र में सर्चिग ऑपरेशन चलाया गया। नक्सलियों द्वारा उक्त सर्चिग आपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को हताहत करने एवं उनके हथियार लूटने की नियत से पुलिस बलों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। सुरक्षा बलों के द्वारा अपनी जान की परवाह ना करते हुये अदम्य साहस का परिचय देते हुये नियंत्रित जवाबी फायरिंग की गई। इस कार्यवाही में 04 हार्डकोर माओवादियों को मार गिराने में सफलता प्राप्त हुई। मुठभेड़ के दौरान अन्य नक्सली भी घायल हुए हैं, उनकी तलाश हेतु सीआरपीएफ, हॉक फोर्स, कोबरा फोर्स व जिला पुलिस बल के द्वारा क्षेत्र में बड़े स्तर पर सघन सर्चिग अभियान चलाया जा रहा है।


मध्यप्रदेश में वर्ष 2025 में 14 जून तक 10 हार्डकोर माओवादियों को मुठभेड़ में ढेर किया गया है, जो पिछले वर्षों की तुलना में सर्वाधिक माओवादियों को ढेर किये जाने की संख्या है। इससे पूर्व वर्ष 2022 में एक वर्ष में सर्वाधिक 06 नक्सलियों को ढेर किया गया था। मप्र पुलिस मार्च 2026 तक नक्सलवाद के उन्मूलन हेतु प्रतिबद्ध है। नक्सलियों को स्पष्ट संदेश भी है कि वे हिंसा का रास्ता छोड़ आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक आम जीवन व्यतीत करें। मुठभेड़ में मारे गए चारों नक्सलियों के विरुद्ध म.प्र. में कुल 102 अपराध दर्ज है।


जप्त सामग्री

जप्त सामग्री में हथियार ग्रेनेड लान्चर- 01, एसएलआर रायफल मय मैग्जीन कारतूस-01, .315 रायफल मय कारतूस-02, एक अन्य रायफल शामिल है। वहीं विस्फोटक जिंदा हेण्ड ग्रेनेड 01, डेटोनेटर, डेटोनेटर वायर, आई.ई.डी. निर्माण सामग्री जब्त की गई है। इसके साथ ही संचार साधन वॉकी-टॉकी सेट व अन्य संचार के उपकरण तथा अन्य सामग्री में 10 नग पिट्टू बैग, 10 नग बिंडोरी पाउच, नक्सल साहित्य, दैनिक उपयोग की सामग्री, टेंट इत्यादि सामग्री जब्त की गई है।



मृतक नक्सलियों का विवरण

56 लाख के इनामी नक्सलियो में नवेझरी तहसील कोरची महाराष्ट्र से नक्सली रीता उर्फ तुब्बी श्रीरांगु हिडामी, पश्चिम बस्तर छत्तीसगढ़ से रवि, तुलसी उर्फ विमला उर्फ इमला, तथा सुमन शामिल है। इन चारों हो नक्सलियों पर 14-14 लाख की इनामी राशि घोषित की गई थी।


Post a Comment

0 Comments