मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अस्पताल में निशुल्क जांच शिविर का हुआ आयोजन
सारनी। (गणतंत्र वार्ता)मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अस्पताल में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 10 बजे से शुरू हुआ जो दोपहर तक चला जिसमें 200 लोगों का उपचार किया गया। इससे पहले मुख्य अभियंता वीके कैथवार ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया।उन्होंने कहा कि प्लांट के अस्पताल में कर्मचारियों अधिकारियों समेत आम नागरिकों के लिए उपचार की बेहतर सुविधा के उद्देश्य से निशुल्क जांच शिविर लगाया गया है। जिसमें लोगों ने पहुंचकर उपचार कराया।
अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विजय रघुवंशी ने बताया कि नागपुर से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने अस्पताल में हृदय रोग, पेट के रोग,किडनी स्टोन, स्पाइनल जांच, लीवर के विकार समेत विभिन्न जांच की गई। इस शिविर में 200 मरीज का उपचार किया गया। जिसमें नये शुगर के 20 मरीज, 40 ब्लड प्रेशर, 10 हार्ट पेशेंट और 20 मरीज पेट की बीमारी के पाए गए। वही 50 मरीज का ईसीजी करवाया। इस शिविर में नागपुर से आए विशेषज्ञ डॉ हर्षित मानकर,डॉ रिचा वर्मा और डॉ रोहित के सहयोग से यह संपन्न हुआ। इस शिविर में बीएल मालवी, गगन, कमलेश, जय श्री, सैलेट मेरी डेविस, आशा इवांस, प्रवीण पचोली, संजय दुआ, एम अंसारी, एल्विन बनकर, नवीन पटेल, पवन केतकर, भैयालाल मालवीय, जानकी देवी, सपना पंड्या, छाया पर्जी, फरहान समेत अन्य लोगों का सहयोग रहा।
0 Comments