ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
बैतूल। (गणतंत्र वार्ता)स्थानीय ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र में रविवार को निदेशक मंजूषा आठवले के मार्गदर्शन में ब्यूटी पार्लर में सफलता के सूत्र विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में रोटरी क्लब अध्यक्षा प्रमोदिनी धुन्डे द्वारा ब्यूटी पार्लर की प्राशिक्षणार्थियों को कैसे सफल ब्यूटीशियन बने इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में छात्राओं को पार्लर से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं ब्यूटी पार्लर व्यवसाय में एक सफल ब्यूटीशियन कैसे बने की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में लगभग 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला को सफल बनाने में रोटेरियन जितेंद्र धुन्डे एवं आशिष देशभ्रतार की प्रमुख भूमिका रही। कार्यशाला में ब्यूटी पार्लर डिएसटी ट्रेनर शीला मालवीय, सोनम धोटे, अरविंद देशमुख, मनोज पवार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
0 Comments