शासकीय उच्चतर विधालय आमला में 56 छात्र छात्रों को वितरण की साइकिल
विकास सोनी
झल्लार- मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित शासकीय संस्थाओं में निःशुल्क साइकिल योजना चल रही है।छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साइकिल का लाभ भी मिल रहा है।आज भैंसदेही ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम आमला के शासकीय उच्चतर विद्यालय झल्लार में भी तीन से पांच किलो मीटर तक के अंतर्गत आने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण की गई है।जिससे शासकीय उच्चतर विधालय आमला के कक्षा नौवीं एवं ग्यारवी कक्षा के 56 छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण की गई। छात्र-छात्राओं को साइकिल मिलते ही छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे। छात्र-छात्राओं ने बताया कि पढ़ाई के लिए तीन से पांच किमी पैदल चलकर विद्यालय पहुंचते हैं। शाम को विद्यालय से घर पहुंचते ही शाम होती है। जिससे छात्र-छात्राओं को आने-जाने में अधिक समय व्यस्त हो जाता है। शासन की निःशुल्क साइकिल योजना का लाभ मिलते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले।झल्लार भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्पा खाड़े ने बताया की शासन द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साइकिल योजना के साथ छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति सहित 75% उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को निःशुल्क लैपटॉप की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। कार्यक्रम में संरपच जैयवंती उइके,उपसंरपच रीता धोटे,सांसद प्रतिनिधि देवीदास खाड़े,घनश्याम धोटे,पत्रकार विकास सोनी,सरावन घोड़की,धनराज वंजारे,दीपक गलफट,नवनीत घोड़की,सुरेंद्र खोबरे, जनप्रतिनिधियों सहित विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सहित विधालय स्टाफ सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
0 Comments