Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

 खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

 मोहन साहू 9479964395

बैतूल के सुभाष वार्ड मांझी नगर में घटिया सीसी नाली निर्माण की शिकायत

 बैतूल के सुभाष वार्ड मांझी नगर में घटिया सीसी नाली निर्माण की शिकायत





ठेकेदार पर नियमों की अनदेखी का आरोप, नपा सीएमओ से की शिकायत



बैतूल। (गणतंत्र वार्ता)सुभाष वार्ड अंतर्गत मांझी नगर में निर्माणाधीन सीसी नाली को लेकर वार्डवासी परेशान हैं। वार्ड के जागरूक नागरिक राजाराम पवार ने निर्माण कार्य में अनियमितताओं की शिकायत नगर पालिका अधिकारी बैतूल से की है। उन्होंने एक लिखित आवेदन देकर निर्माण की गुणवत्ता की जांच कराने और नियम अनुसार तराई करवाने की मांग की है।

शिकायतकर्ता राजाराम पवार का आरोप है कि नाली निर्माण का कार्य कर रहे ठेकेदार कमलेश यादव द्वारा कार्य में गुणवत्ता का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा जा रहा है। शिकायत में बताया कि नाली निर्माण में रेत की जगह काली डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है और सीमेंट की मात्रा भी बहुत कम डाली जा रही है, जिससे नाली की मजबूती पर प्रश्नचिन्ह लग गया है। इसके अलावा  श्री पवार ने यह भी बताया कि निर्माण कार्य में उपयोग के लिए वार्ड के शासकीय हैंडपंप का पानी लिया जा रहा है, जो वर्तमान में भीषण गर्मी में स्थानीय निवासियों के लिए एकमात्र जल स्रोत है। निरंतर उपयोग के कारण हेडपंप खराब होने लगे हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि ठेकेदार द्वारा नाली की समुचित तराई नहीं करवाई जा रही है। बल्कि लोगों से कहा जा रहा है कि वे अपने-अपने घरों के सामने खुद ही पानी डालें।  शिकायतकर्ता ने बताया कि यदि समय रहते समुचित तराई नहीं की गई, तो आने वाले समय में नाली के दरकने या गिरने की संभावना बढ़ जाएगी। शिकायतकर्ता ने नगर पालिका से निर्माण कार्य की गुणवत्ता की बाहरी इंजीनियरों से जांच करवाए जाने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments