राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष श्री अशोक नोखेलाल साहू बैतूल पहुंचकर श्री बालाजी पुरम मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया
बैतूल। (गणतंत्र वार्ता)राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष श्री अशोक नोखेलाल जी साहू बैतूल पहुंचकर श्री बालाजी पुरम मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया इसके पश्चात सामाजिक रणनीति संगठन की मज़बूती और बैतूल जिला में संगठन को और मज़बूती प्रदान करने के लिए बैतूल जिला के युवा समाजसेवी श्री राजा साहू जी साहू ,श्री हेमंत जी साहू,श्री अशोक साहू महाराज जी के साथ वार्ता विभिन्न विषयों में हुई छिंदवाड़ा में होने वाले धार्मिक आयोजन हेतु बैतूल जिले के समस्त स्वजातीय समाजसेवी को आमंत्रित किया गया।
बैतुल आते समय मुल्ताई और खेड़ली बाजार के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री महेश नायक जी से मुलाकात हुई और संगठन को मजबूती प्रदान करने की वार्ता हुई श्री महेश नायक जी ने आश्वासन प्रदान किया जी अगामी माहिने में हम संगठन का बड़ा कार्यक्रम मुलताई में आयोजीत करेंगे जिसमें संगठन का विस्तार और मजबुती प्रदान की जाएगी।
0 Comments