बालक बालिकाओं का मॉडल स्कूल में चयन होने पर दी शुभकामनाएं
विकास सोनी। झल्लार- सरस्वती शिशु मंदिर आमला विकासखंड भैंसदेही के अंतर्गत संचालित विद्यालय के कक्षा आठवीं के बच्चों को उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल में चयनित होने पर विद्यालय परिवार एवं विद्यालय समिति संयोजक मंडल द्वारा हार्दिक बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की गई। सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। बहिन दीपिका पिता लिंगाजी धुर्वे उत्कृष्ट विद्यालय में चयन हुआ है। भैया पुष्कर पिता केशोराव खोबरे मॉडल स्कूल शाहपुर में चयन हुआ। भैया तनुष पिता राजेश उइके मॉडल स्कूल शाहपुर में चयन हुआ। ईशिका सुनील कापसे मॉडल स्कूल शाहपुर में चयन होने पर समाज ग्राम का एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य सरावन मन्नासे,ज्योति ठाकरे, यशोदा पारखे,शुभम देशमुख, वैष्णवी देशमुख,जयश्री बुन्देलवाल द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। विद्यालय के संयोजक खुशराज गलफट,नारायण खोबरे,गंगाधर कापसे पत्रकार विकास सोनी द्वारा भी मॉडल स्कूल में चयनित होने पर बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
0 Comments