बड़वानी-/प्रभारी कलेक्टर सुश्री काजल जावला की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में समय सीमा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समय सीमा संबंधी विभिन्न प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को अधिकारियों को बेहतर कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रारंभ अभियान की निगरानी के लिए स्थापित किया जाये मानीटरिंग सेल
बैठक में प्रभारी कलेक्टर सुश्री काजल जावला ने बताया कि जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन दैनिक प्रगति अपेक्षाकृत कम होने के कारण समस्त नगरीय निकायों के सीएमओ, जनपद पंचायतों के सीईओ को प्रतिदिन आयोजित कैंप का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी अधिकारी प्रतिदिन 10-10 कैंपों में जाकर 4 बिन्दुओं पर जानकारी संकलित करे। 70 वर्ष या अधिक आयु के वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड, कर्मकार मण्डलों के पंजीकृत श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड, समग्र ई केवायसी करने एवं पेंशन हितग्राहियों को राशि स्वीकृत करने के संबंध में जानकारी प्राप्त करे। आयुष्मान कार्ड की दैनिक प्रगति की निगरानी के लिए जिला पंचायत में मानीटरिंग सेल स्थापित की जायेगी। इसलिए सभी संबंधित अधिकारी तत्परता से कार्य करे। साथ ही यह भी सुनिश्चित करे कि आयोजित कैम्प कितने प्रभावी तरहे से कार्य कर रहे है।
बीएलओ स्तर की बैठक आयोजित की जाये
बैठक में प्रभारी कलेक्टर ने जिले में निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2025 के संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोहन कनाश को निर्देशित करते हुए कहा कि एआरओ अपने विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ एवं सुपरवाईजरों की बैठक लेकर किस मतदान केन्द्र पर कितने आवेदन आ रहे है इसकी जानकारी का संकलन कर कार्य में प्रगति लाये।
समय सीमा बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ ने पीएम विश्वकर्मा कौशल योजना की समीक्षा करते हुए समस्त जनपद पंचायतों के सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देशित किया कि वे अपने पास रखे हुए आवेदनों को सत्यापन शीघ्रता से करवाये, जिससे कि संबंधित हितग्राही को योजना का लाभ मिल सके। वही धरती आभा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना के शत प्रतिशत सेचुरेशन के लिए कार्य योजना बनाकर प्रेषित की जाये जिससे कि योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश एवं श्रीमती विशाखा देशमुख, एसडीएम सेध्ंावा श्री आशीष, पानसेमल श्री रमेश सिसोदिया, बड़वानी श्री भूपेन्द्र रावत सहित समस्त विभागों के जिलाअधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments