Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

 खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

 मोहन साहू 9479964395

बैतूल के उड़दन गांव कुएं में तैरते मिले मां बेटे के शव पुलिस जांच में जुटी

 बैतूल के उड़दन गांव कुएं में तैरते मिले मां बेटे के शव पुलिस जांच में जुटी 






बैतूल। कोतवाली थाना क्षेत्र के उड़ान गांव में मां बेटे के शव कुएं में तैरते मिले कल से दोनों लापता थे घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस  टीम मौके पर पहुंची शव को कुएं से निकाल कर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

बताया जा रहा है महिला का नाम सगीता उम्र 45 वर्ष निवासी उड़दन और उसका पुत्र सीताराम उम्र 28 वर्ष निवासी उड़दन

के शव कुएं में मिले है ।कुएं में एक बैग भी मिला है । मंगलवार की सुबह जब लोगों ने कुएं में दो शव तैरते हुए देखे तो इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शव को बाहर निकाला गया दोनों की शिनाख्त कराई गई।


कोतवाली टीआई देवकरण डेहरिया ने बताया कि बेटा सीताराम मजदूरी करता था और शराब पीने का आदी था उसकी इस आदत से उसकी मां परेशान रहती थी। ग्रामीणों ने बताया कि इसी आदत के कारण मां बेटे में से विवाद होता रहता था। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण का स्पष्ट कर पाएगी ।घटना की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments