Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

 खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

 मोहन साहू 9479964395

जनपद शिक्षा केन्द्र चौरई में दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने लगाई जलेबी व कुर्सी दौड़ एवं चित्रकला में दिखाया हुनर




राज्य शिक्षा केन्द्र मध्यप्रदेश भोपाल के वार्षिक कार्यक्रम अनुसार कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिला समन्वयक श्री जगदीश इडपाचे के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत चौरई में विकासखंड स्तरीय दिव्यांग खेल प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, जिला पंचायत सदस्य श्री लखन वर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज राधेश्याम रघुवंशी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सैलकुमारी वर्मा के आतिथ्य एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री विजय पवार के नेतृत्व में सम्पन्न हुई ।




       प्रतियोगिता संचालक श्री राकेश कुमार मालवीय ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जनपद शिक्षा केन्द्र चौरई द्वारा विकासखंड के प्राथमिक माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को उभारने व निखारने के लिए एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में किया गया था। आज की प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों में चित्रकला में सुंदर चित्र बनाये व रंगोली डाली, साथ ही 100 मीटर दौड़ और कुर्सी दौड़ में भाग लिया गया। कार्यक्रम समापन के अवसर अतिथिगणों का आगमन हुआ जिसमें उन्होंने मां सरस्वती का पूजन कर नृत्य व गीत प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । बीएसी श्री रामावतार उइके, श्री राजू प्रसन्नकर, श्री रहेशचंद्र उइके, श्री रघुनाथ वर्मा, श्री राजू उसरेथे, श्री शिवराज वर्मा ने अतिथियों का पुष्पाहार से स्वागत किया ।

       बीआरसी श्री पवार ने अतिथियों को सर्व शिक्षा अभियान द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी व अभिनंदन भाषण दिया। दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने रंगारंग देश भक्ति गीतों का कार्यक्रम प्रस्तुत किये। अपने उद्बोधन में पंडित रमेश दुबे ने कहा कि दिव्यांगता को अभिशाप न समझते हुए उनके जीवन शैली को सुधारना चाहिए वहीं श्री लखन वर्मा ने कहा कि सरकार हर व्यक्ति की सेवा के लिए कार्य कर रही है । सभी बच्चों को टीचर्स वेलफेयर सोसायटी चाँद व जनपद शिक्षा केन्द्र द्वारा पुरुस्कार का वितरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री राधेश्याम रघुवंशी, श्री कमलेश वर्मा, श्री ईश्वर सिंह पटेल, श्री सुरेश शर्मा, श्री पप्पू शर्मा, श्री चौरसिया, श्री जयविन्द डेहरिया, श्री चंद्रशेखर मराठा, श्री अजय कुमार चौरसिया, श्री कन्हैया चौधरी, श्री जयनाथ चौरिया, श्री पंकज विश्वकर्मा, श्री पद्मसिंह पन्द्रम, श्री चरण लाल कनोजिया, श्री कोमलप्रसाद चौरिया, श्री मनीष सिंघई, श्री अशोक वर्मा, श्री मनोज साहू, श्री घनश्याम बंदेवार सहित पालकगण उपस्थित थे।




Post a Comment

0 Comments