म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक सुश्री रेखा अहिरवार ने बताया कि छिंदवाड़ा/पांढुर्णा जिले के विकासखंडों में 04 से 28 दिसंबर 2024 को रोजगार मेले का आयोजन प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला रोजगार समिति से प्राप्त स्वीकृति अनुसार प्रत्येक माह में रोजगार मेला कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें विभिन्न रोजगार/स्वरोजगार की योजनाओं से छिंदवाड़ा/पांढुर्णा जिले के ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोडने के निर्देश दिये गये है। रोजगार मेला प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा।
इसी तारतम्य में विकासखण्ड एवं संकुल स्तर पर रोजगार मेला का आयोजन विकासखंड बिछुआ की ग्राम पंचायत लोहांगी जनपद पंचायत बिछुआ में 04 दिसंबर, विकासखंड हर्रई की ग्राम पंचायत बटकाखापा जनपद पंचायत हर्रई में 05 दिसंबर, विकासखंड छिंदवाड़ा की जनपद पंचायत छिंदवाड़ा में 6 दिसंबर, विकासखंड चौरई की जनपद पंचायत चौरई में 10 दिसंबर, विकासखंड मोहखेड़ की ग्राम पंचायत मैनीखापा जनपद पंचायत मोहखेड में 11 दिसंबर, विकासखंड जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत घानाउमरी जनपद पंचायत जुन्नारदेव में 12 दिसंबर, विकासखंड तामिया की ग्राम पंचायत छिन्दी जनपद पंचायत तामिया में 26 दिसंबर, विकासखंड परासिया के गवर्नमेंट पेंचव्हेली पी.जी.कॉलेज जनपद पंचायत परासिया में 27 दिसंबर और विकासखंड अमरवाड़ा की ग्राम पंचायत सोनपुर जनपद पंचायत अमरवाड़ा में 28 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन प्रस्तावित किया गया है ।
इसी प्रकार पांढुर्णा जिले में विकासखंड पांढुर्णा की ग्राम पंचायत नांदनवाडी जनपद पंचायत पांढुर्णा में 18 दिसंबर एवं विकासखंड सौंसर की जनपद पंचायत सौंसर में 19 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन प्रस्तावित किया गया है ।
उन्होंने बताया कि रोजगार मेला में सम्मिलित होने वाले विभिन्न क्षेत्र की 10 उद्यौगिक संस्था/कम्पनियाँ आ रही है। उन्होंने जनपद पंचायत क्षेत्र के सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक एवं सभी स्वसहायता समूहों, ग्राम संगठनों, संकुल स्तरीय संगठनों को रोजगार मेला का प्रचार-प्रसार सभी ग्राम/ग्राम पंचायतों में कर आयोजन स्थल पर अधिक से अधिक क्षेत्र के इच्छुक बेरोजगार युवक/युवतियों को भेजना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
0 Comments