असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स के नवनियुक्त पदाधिकारी की हुई नियुक्ति -राधावल्लभ शारदा
श्री विनय अग्रवाल , प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष महासचिव ,श्री नन्हे भैया चंद्रवंशी प्रांतीय महासचिव की मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
भोपाल/बैतूल।असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स की प्रांतीय कार्यकारिणी की घोषणा भोपाल मे करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने अपने वक्तव्य में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन कार्यकारिणी
में देरी हुई कारण से आप सभी अवगत हैं।अब मेरी पत्नी का स्वास्थ्य ठीक है। और समय भी मिल गया।
प्रांतीय अधिवेशन में आप सभी ने मुझे प्रांतीय कार्यकारिणी गठित करने का अधिकार दिया था।
प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन सभी मित्र अनुभवी हैं कि पत्रकारों के संगठन को क्या करना चाहिए और संगठन को मजबूती एवं विस्तार कैसे किया जाए अच्छे से जानते हैं। कार्यकारिणी में वरिष्ठ पत्रकारों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी दी गई है जो इस प्रकार है।
श्री विनय अग्रवाल , प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष,श्री प्रवाल सक्सेना , प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सिंह , प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री सुनील नाहर , प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री जिग्नेश पटेल , प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री गणेश वैरागी, गन्नू भैया, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री दीपक सिंह , प्रांतीय उपाध्यक्ष ,श्री संजय पुरोहित, प्रांतीय उपाध्यक्ष , श्री नन्हे भैया चंद्रवंशी , प्रांतीय महासचिव, श्री माखन विजयवर्गीय , प्रांतीय संगठन महासचिव,श्री राकेश सक्सेना , प्रांतीय संगठन सचिव ,श्री हर्ष भान तिवारी, प्रांतीय सचिव , श्री अरुण शर्मा , कानूनी सलाहकार , श्री लवली खनूजा , प्रांतीय संयोजक, युवा प्रकोष्ठ ,श्री उमेश पाली , संभागीय अध्यक्ष ,श्री सुरेन्द्र सिंह अरोरा , प्रांतीय संयोजक, छानबीन समिति ,श्री राजीव अग्रवाल , संभागीय अध्यक्ष , सुश्री रजनी खेतान, प्रांतीय संयोजक महिला प्रकोष्ठ ,श्री ललित कुमार शारदा, मुख्यालय सचिव,
पूरी कार्यकारिणी का गठन उपरोक्त पदाधिकारियों की बैठक में शेष पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों पर विचार विमर्श के बाद किया जायेगा।
0 Comments