खुशियों की दास्तां जल जीवन मिशन से बदली ग्राम देवठान और बैतूल जिले की तस्वीर
जल संकट से प्रभावित रहे 291 ग्रामों में नियमित हो रही जल की आपूर्त्ति
घर बैठे नल से जल उपलब्ध कराने के लिए महिलाओं ने माना प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार
बैतूल। (गणतंत्र वार्ता)गर्मी के मौसम में जब अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के लिए हाहाकार मच जाता है, तब मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के ग्राम देवठान पंचायत टाहली में स्थिति बिल्कुल अलग है। यहां के लगभग 120 परिवारों को इस भीषण गर्मी में भी नियमित पेयजल मिल रहा है, और इसका श्रेय जाता है जल जीवन मिशन की सफल क्रियान्वयन रणनीति को।
केवल देवठान ही नहीं, बल्कि पूरे बैतूल जिले में इस मिशन का व्यापक असर देखने को मिला है। जहां पहले हर वर्ष करीब 450 ग्रामों में पेयजल संकट उत्पन्न होता था, वहीं इस वर्ष 291 समस्याग्रस्त ग्रामों में पर्याप्त और नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। जिले के कुल 718 ग्रामों में नल से पर्याप्त पानी मिल रहा हैं।
ग्राम की महिलाओं ने बताया कि पहले उन्हें भीषण गर्मी में पानी लाने में काफी समस्या होती थीं। दूर नदी, तालाब या झिरिया तक जाकर पानी लाना पड़ता था। जिसमें शारीरिक कष्ट के साथ समय भी काफी लगता था। अब घर बैठे नल से पानी मिलने से बहुत आराम हैं। हम सभी महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और हमारे प्रिय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रति बहुत बहुत आभारी हैं।
इस परिवर्तन के पीछे जिला प्रशासन की प्रभावी योजना, सतत निगरानी और विभागों के बीच बेहतरीन समन्वय रहा है। जिला कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के नेतृत्व में ग्राम पंचायतों और विभागीय ठेकेदारों को स्पष्ट लक्ष्य दिए गए, और नियमित रूप से उनकी प्रगति की समीक्षा की गई।
विधुत विभाग से समन्वय स्थापित कर, निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई ताकि जल वितरण में कोई बाधा न आए। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों को तकनीकी स्वीकृति शीघ्रता से प्रदान की गई, जिससे नलजल योजनाओं को समय पर सक्रिय किया जा सका।
यह सफलता न केवल प्रशासनिक दक्षता का उदाहरण है, बल्कि यह दिखाता है कि जब नीति, समर्पण और योजना साथ चलती हैं, तो बदलाव संभव है। ग्राम देवठान और बैतूल जिले के ये गांव अब दूसरों के लिए प्रेरणा बन गए हैं।
0 Comments