बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूकता रथ यात्रा का शुभारंभ
अपर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बैतूल। (गणतंत्र वार्ता)प्रदीपन संस्था बोरगांव द्वारा बाल विवाह मुक्त जिला बनाने के उद्देश्य से एक जागरूकता रथ यात्रा का शुभारंभ सोमवार को जिला कलेक्टर कार्यालय से किया गया। इस रथ यात्रा को अपर कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संस्था की संचालिका श्रीमती रेखा गुजरे ने बताया कि इस रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य अक्षय तृतीया 30 अप्रैल के अवसर पर जिले में एक भी बाल विवाह न होने देना है तथा बैतूल को बाल विवाह मुक्त जिला बनाना है। यह रथ यात्रा बैतूल, भैंसदेही और भीमपुर ब्लॉकों के 50 गाँवों में जाकर ग्रामीण जनसमुदाय को बाल विवाह के दुष्परिणाम और बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की जानकारी देगी। श्रीमती गुजरे ने यह भी बताया कि इस अधिनियम के अंतर्गत बाल विवाह में शामिल होने वाले रिश्तेदार, टेंट हाउस, कैटरिंग, बैंड-बाजे और लाइटिंग सेवाओं को भी कानूनी सजा का प्रावधान है। बाल विवाह से बच्चों का शारीरिक और बौद्धिक विकास प्रभावित होता है, जिससे कुपोषण, मातृ मृत्यु दरऔर शिशु मृत्यु दर में वृद्धि होती है।
अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती जोशी ने किया यात्रा का स्वागत
रथ यात्रा कलेक्टर कार्यालय से रवाना होकर जिला पुलिस कार्यालय पहुंची, जहां अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी ने यात्रा का स्वागत किया। उन्होंने प्रदीपन संस्था की इस पहल की सराहना करते हुए पुलिस विभाग की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।रथ यात्रा ग्राम बोड़ी, बगवाड़, कुमार टेक आदि में जाकर जनजागरूकता फैलाएगी। इस अभियान में शासकीय विभागों के अधिकारी, पुलिस विभाग के प्रतिनिधि, और प्रदीपन संस्था की टीम शामिल है, जिसमें कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार, काउंसलर दीपमाला खातरकर, चारूलता वर्मा, अलका नागले, ज्योति बागवे, पुनम अतुलकर, विशाल आर्य, रविशंकर चवारे, राकेश मनाशे, संस्था प्रमुख रेखा गुजरे और मीरा एंथोनी शामिल हैं।
0 Comments