उच्च शिक्षा प्राप्त कार्मिकों को उच्च पदो पर नियुक्ति दी जाए क्षेत्रीय महामंत्री
सारनी। (गणतंत्र वार्ता)मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल में पूर्व से ही यह नियम रहा है कि जिन कर्मचारीयों ने उच्च शिक्षा प्राप्त की है उन्हें चार वर्षों की सेवा उपरांत उच्च पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाती रही है। जिन कनिष्ठ अभियंताओ द्वारा सेवा में आने से पूर्व अथवा सेवा में रहते हुए अनुमति लेकर एएमआइई ,बीई,बी टेक की उपाधि प्राप्त कर ली जाती हैं , उन्हें सहायक अभियंता के पद पर नियुक्त किया जाता रहा है। साथ ही जिन कर्मचारियों (संयंत्र सहायक एवं समकक्ष) द्वारा पूर्व से अथवा सेवा में रहते हुए अनुमति प्राप्त कर डिप्लोमा (पॉलीटेक्निक) कोर्स करने पर विद्युत कंपनिया उन्हें चार वर्षों की सेवा उपरांत कनिष्ठ अभियंता के पद पर नियुक्त करती रही है। वर्तमान में कंपनी विभागीय कार्मिकों को उच्च पदों पर नियुक्ति प्रदान नहीं कर रही है,जिसके कारण सभी ताप और जल विद्युत गृहों में पदस्थ कार्मिकों में असंतोष व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि हायर एजुकेशन मामले को लेकर जबलपुर उच्च न्यायालय में 2017 में एक रिट पिटीशन क्रमांक 10591/2017 लगाई गई और जिसका निर्णय 8 जुलाई 2024 को सिंगल बैंच ने सुरक्षित रखा। अंतिम निर्णय 3 दिसम्बर 24 को कर्मचारीयों के पक्ष में आने के बाद भी कंपनी प्रबंधन ने कार्मिकों को उच्च पदों पर नियुक्ति प्रदान नहीं करते हुए अपने ही आदेश/परिपत्र 797, दि. 07-06-89 और 146, दि. 09-11-89 और 1590, दि.15-11-90 का पालन नहीं करते हुए 03 मार्च 25 को डबल बैंच में अपील कर प्रकरण को लंबित करने का प्रयास किया है। विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन मध्यप्रदेश के क्षेत्रीय महामंत्री अंबादास सूने ने बताया कि उच्च न्यायालय जबलपुर का महत्वपूर्ण निर्णय आने के बाद भी कम्पनी प्रबंधन ने सिंगल बैंच के निर्णय को नहीं मानते हुए डबल बैंच में अपील की है। ज्ञात रहे कि वर्तमान में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में पदोन्नती वैसे भी नहीं हो पा रही है। 20-25 वर्ष एक पद पर ही रहते हुए कार्मिकों को रिटायरमेंट होना पड रहा है। पूरे जनरेटिंग कंपनी में करंट चार्ज पर कार्य चल रहा है। यूनियन ने मांग की है कि जिन कार्मिकों के पास हायर एजुकेशन की योग्यता है। उन्हें उच्च पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाए। इस संबंध में विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन मध्यप्रदेश के प्रांतीय महामंत्री सुशील शर्मा ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को पत्र भेजकर उचित कार्रवाई करने की माँग की है। विद्युत मंडल कर्म. यूनियन मध्यप्रदेश के क्षेत्रीय महामंत्री अंबादास सूने ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कंपनी सभी आदेश एवं परिपत्रों का परिपालन अपनी सुविधानुसार करती है। जो कि कंपनी केडर के साथ उचित नहीं है। क्षेत्रीय महामंत्री अंबादास सूने ने ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को संबोधित पत्र सभी संबंधित प्रमुखों को देते हुए श्री सुबोध निगम संचालक तकनीकी मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड को ज्ञापन सौंप कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
0 Comments