जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत संजय निकुंज नर्सरी के कुएं की श्रमदान से हुई सफाई
30 जून तक चलेगा जल गंगा संवर्धन अभियान
सारनी।( ब्यूरो )नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा विक्रमोत्सव 2025 जल गंगा अभियान के तहत शनिवार को संजय निकुंज नर्सरी स्थित कुएं की श्रमदान के माध्यम से सफाई की गई।
मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एव आवास विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा निकाय क्षेत्र के जल स्त्रोतों तथा नदी, तालाबों, कुंओं, बावड़ी तथा अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु 30 जून तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को संजय निकुंज नर्सरी ट्रेचिंग ग्राउंड स्थित कुएं की नगर पालिका कर्मचारियों ने जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में श्रमदान कर सफाई की। इस अवसर पर पार्षदगण वंदना बबलू वामनकर, भीम बहादुर थापा, प्रवीण सोनी, उपयंत्री एवं नोडल अधिकारी रविंद्र वराठे, सहायक नोडल अधिकारी कमलेश पटेल, गुरू स्वामी एरूलू, जीपी सिंह समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम ने बताया कि आगामी 30 जून तक विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। इसके तहत पार्कों का सुधार, सार्वजनिक प्याउ की स्थापना, पाइप लाइनों का रखरखाव, जलस्रोतों की सफाई, कुंओं का रखरखाव समेत अन्य कार्य किए जाएंगे।
0 Comments