विजय सेवा न्यास की वर्षगाठ पर 26 बेसहारा बच्चों को लिया गोद
शिक्षा सहित समग्र विकास की जिम्मेदारी उठाएगाा न्यास
बोले जनप्रतिनिधि-बाबूजी के विचारों को आगे बढ़ा रहा खण्डेलवाल परिवार
बैतूल।( गणतंत्र वार्ता)पूर्व सांसद स्व.विजय कुमार खण्डेलवाल की स्मृति में बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल एवं उनके परिवार द्वारा संचालित किए जा रहे विजय सेवा न्यास की वर्षगांठ एवं बाबूजी की जन्म जयंती के अवसर पर न्यास कार्यालय मोतीवार्ड कोठीबाजार में 22 अप्रैल को आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में विजय सेवा न्यास द्वारा 26 बेसहारा बच्चों को गोद लेकर उनकी पढाई सहित समग्र विकास की जिम्मेदारी ली। कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में मौजूद केन्द्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके ,म.प्र. जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर एवं आमला विधायक डाॅ योगेश पंडाग्रे नें अपने उद्रबोधन में कहा कि राजनीति को सेवा का सशक्त माध्यम मानने वाले पूर्व सांसद स्व.बाबूजी के विचारों को खण्डेलवाल परिवार आगे बढ़ा रहा है। जनप्रतिनिधियों नें विजय सेवा न्यास के सेवा प्रकल्पोें को सामाजिक सरोकार की सराहनीय और अनुकरणीय मिशाल बताया। कार्यक्रम में बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें विजय सेवा न्यास के प्रकल्पों सेवा,शिक्षा से रोजगार,चिकित्सा सहायता,महिला सशक्तीकरण,बेसहारा को सहारा की विस्तृत जानकारी दी।इस दौरान सेवा गतिविधियों पर केंद्रित डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की गई।विजय सेवा न्यास द्वारा गोद लिए गए 26 बच्चों को कार्यक्रम के अतिथियों ने न्यास की ओर से शिक्षा के लिए सहायता राशि प्रदान की।
अनुकरणीय है सेवा भावना- डी.डी.उइके
केन्द्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके नें कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व सांसद स्व.विजय कुमार खण्डेलवाल की स्मृति में संचालित विजय सेवा न्यास के प्रकल्पों से खण्डेलवाल परिवार द्वारा जरूरतमंद,पीड़ितों की सेवा की जा रही है। यह सेवा भावना सराहनीय ही नही बल्कि अनुकरणीय है। उन्होनें कहा कि बाबूजी की विकास के प्रति सोच और सेवा भावना नें उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया था। बाबूजी के विचारों को उनके पुत्र विधायक हेमंत खण्डेलवाल और खण्डेलवाल परिवार आगे बढ़ा रहा है।
विकास और सेवा का था विजन - मोहन नागर
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर नें कहा कि बाबूजी का विजन विकास के साथ ही सेवा का भी था। उनका फोकस हमेशा बैतूल की उन्नति पर रहा। उन्होनें राजनीति और विकास में मध्यप्रदेश में बैतूल की एक अलग पहचान बनाई । उन्होनें अपने कार्यकाल में गाॅव- गाॅव तक पानी,सड़क,शिक्षा सहित अन्य मुलभूत सुविधाए उपलब्ध करानें ने कोई कोर कसर नही छोड़ी। श्री नागर नें कहा कि बाबूजी के विचारों को आगे बढ़ाते हुए उनके सुपुत्र विधायक हेमंत खण्डेलवाल विकास और सेवा की नई परिभाषा लिख रहे है।
शिक्षा से समूचे समाज को मिलती है दिशा - डाॅ.पंडाग्रे
आमला विधायक डाॅ.योगेश पंडाग्रे नें कहा कि विजय सेवा न्यास द्वारा 26 बेसहारा बच्चों को गोद लेकर उनकी शिक्षा और समग्र विकास की जिम्मेदारी लेकर पुनीत कार्य किया है। शिक्षा से एक व्यक्ति ही नहीं बल्कि समूचे समाज को नई दिशा मिलती है। उन्होनें कहा कि पूर्व सांसद विजय कुमार खण्डेलवाल की विकास के प्रति सोच और सेवा भावना नें उन्हे बडे़ राजनेता के रूप में स्थापित किया। बाबूजी के व्यक्तित्व से राजनीति के क्षेत्र में बैतूल की पहचान प्रदेश और देश में बनी है। बाबूजी के आदर्श पर चलते हुए खण्डेलवाल परिवार द्वारा विजय सेवा न्यास के माध्यम से सेवा कार्य किए जाना सरहानीय है।
सेवा सहयोग के लिए परिवार हमेशा तत्पर - हेमंत खण्डेलवाल
बैतूल विधायक हेमंत खण्डेवलवाल ने कहा कि चहुमुखी विकास, जन - जन की तरक्की,जरूरतमंदो की सेवा और सहयोग के लिए उनका परिवार हमेशा तत्पर रहा है। बाबूजी राजनेता होने के साथ ही सामाजिक सरोकार से जुडें रहे। वे राजनीति को सेवा का सशक्त माध्यम मानते थे। बाबूजी की स्मृति में विजय सेवा न्यास की स्थापना कर न्यास के माध्यम से सेवा,शिक्षा से रोजगार ,नारी सशक्तीकरण,बेसहारा को सहारा पाॅच प्रकल्पों को संचालन किया जा रहा है।
उन्होनें बाताया कि सेवा प्रकल्प के तहत निःशुल्क शांति वाहन एवं स्वर्ग रथ का संचालन किया जा रहा है। शांति वाहन से लगभग साढ़े चार हजार और स्वर्ग रथ से 1200 पार्थिक देह गंतव्य तक पहुचाई जा चुकी है। ग्रामीण इलाकों में बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन एवं स्किल ट्रेनिंग देने के लिए 15 हाईटेक कोचिंग सेंटर संचालित किए जा रहे है। वाईफाइ कनेक्टिविटी के साथ प्रोजेक्टर- कम्प्यूटर से लैस कोचिंग सेंटरों में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा बच्चों को मार्गदर्शन दिया जा रहा है। कोचिंग सेंटरों से लगभग दो हजार विघार्थी लाभन्वित हो चुके है। श्री खण्डेलवाल नें बताया कि जरूरतमंद कामकाजी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनानें के लिए पंख एक पहल के तहत ब्यूटी पार्लर,कम्प्यूटर,सिलाई- कढ़ाई,स्पोकन इंग्लिश का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अभी तक लगभग 350 महिलाएं लाभान्वित हो चुकी है।
बेसहारा को सहारा
बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें बताया कि विजय सेवा न्यास द्वार जरूरतमंदो को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। न्यास द्वारा संचालित चिकित्सा एवं परामर्श केन्द्र से रिटायर्ड सिविल सर्जन डाॅ.अशोक बांरगा द्वारा बेहतर इलाज के लिए परामर्श दी जा रही है। साथ ही बीमार पीड़ितो के उपचार के लिए भोपाल मे भी सभी व्यवस्था की गई है।
उन्होनें बताया कि न्यास के बेसहारा को सहारा प्रकल्प के तहत विभिन्न घटनाओं- दुर्घटनाओं में माता-पिता या पिता के दिवंगत होनें पर बेसहारा हुए 26 बच्चों को गोद लेकर उनकी शिक्षा ,रोजगार सहित समग्र विकास की जिम्मेदारी ली है। न्यास द्वारा 26 बेसहारा बच्चों की 12 वी तक की पढ़ाई के साथ ही आगे की पढाई और रोजगार की चिंता की जा रही है। निजी स्कूूलों में पढने वाले बच्चों की फीस न्यास द्वारा जमा करनें के साथ ही पाठय सामग्री के लिए प्रत्येक बच्चे को प्रतिवर्ष दो हजार रुपए की सहायता दी जा रही हे। साथ ही बेसहारा बच्चों के परिजनों/ पालकों को प्रतिवर्ष 20 हजार रुपए सहायता राशि प्रदान करनें के साथ ही बच्चों की माताओं को रोजगार उपलब्धता सुनिश्चित करनें के प्रयास किए जा रहे है। उन्होनें बताया कि शासकीय स्कूलों - हाॅस्टलों में पढ़ने वाले बेसहारा बच्चों को प्रतिवर्ष दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है। न्यास के साथ स्वप्रेरणा से सहभागिता कर निजी स्कूल संचालकों द्वारा 25 फीसदी फीस की राशि वहन करनें की सहमति दी गई।
सहभोज में शामिल हुए बच्चे-परिजन
विजय सेवा न्यास की वर्षगाठ एवं पूर्व सांसद स्व.विजय कुमार खण्डेलवाल की जन्म जयंती के अवसर पर गोद लिए गए 26 बेसहारा बच्चों को सहायता राशि वितरित करनें के बाद सहभोज में पत्रकारों,जनप्रतिनिधियेां के साथ बच्चे और उनके परिजन भी शामिल हुए। बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें सभी को आत्मीयता से भोजन कराया।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुभाष आहूजा,पूर्व सांसद श्रीमति ज्योति धुर्वे,पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर,नपा.अध्यक्ष श्रीमति पार्वती बारस्कर,भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवांर,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष बसंत बाबा माकोड़े,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला,ज्योतिषाचार्य डाॅ.पंडित कांत दीक्षित,राकेश द्विवेदी,रामकुमार वर्मा,डाॅ.सतीश खण्डेलवाल,सी.ए.प्रदीप खण्डेलवाल,मुकेश खण्डेलवाल,श्रीमति हेमलता कुंभारेे, निजी स्कूलों के संचालक,पत्रकार गणमान्य नागरिक,पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments