मां कर्मा जन्म जयंती सप्ताह के अंतर्गत आज सारनी में मनाई जाएगी
सारनी।( ब्यूरो )साहू समाज शाखा सारनी द्वारा समाज की आराध्य देवी मां कर्मा की जयंती मंगलवार को शिव मंदिर वृद्ध आश्रम के पास में मनाई जाएगी। साहू समाज शाखा सारनी माँ कर्मा जयंती का कार्यक्रम 1990 से लगातार मनाया जा रहा है। जिसमें सामाजिक बंधु एवं मातृ शक्ति कार्यक्रम में उपस्थित होती है। साहू समाज के अध्यक्ष लखन साहू भोयरे ने जानकारी देते हुए बताया की
संत शिरोमणी माँ कर्मा जयंती समारोह का कार्यकम 1 अप्रैल दिन मगंलवार माँ कर्मा मंदिर निर्माणधीन स्थल शिव वृद्धा आश्रम के सामने सारनी में रखा गया है। जिसमें संत शिरोमणी मां कर्मा जी की पूजा ओर सुदर काण्ड का पाठ किया जायेगा। कार्यक्रम में समाज के प्रतिभाशाली 5वी 8वी 10वीं 12वी के प्रथम श्रेणि के बच्चो को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल द्वारा सम्मानीत किया जायेगा। बुजुगों को शाल एवं श्रीफल द्वारा सम्मानीत किया जायगा।संत शिरोमणी मां कर्मा जी आरती के बाद खिचडी का प्रसाद वितरण किया जायेगा। मां कर्मा जयंती कार्यक्रम में समाज के लोगों को उपस्थिति होने की अपील की है।
0 Comments