Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

 खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

 मोहन साहू 9479964395

राजस्व अमले की बकायादारों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही बकायादारों के मैरिज लॉन, पेट्रोल पंप किए गए सील

 राजस्व अमले की बकायादारों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही बकायादारों के मैरिज लॉन, पेट्रोल पंप किए गए सील 










 बैतूल।( ब्यूरो )कलेक्टर बैतूल श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के  निर्देशानुसार  वित्तीय वर्ष के अंतिम दिनों में बकाया राशि की मांग से शेष रहे बकायादारो की बकाया राशि जमा नहीं करने के कारण सम्पत्ति कुर्की की कार्यवाही जारी है, जिसमें भूमि / सम्पत्ति में ताला लगाकर सील करने की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को नगरीय तहसील बैतूल अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैतूल श्री राजीव कहार एवं तहसीलदार बैतूल के निर्देशन में राजस्व के संयुक्त दल द्वारा गाडाघाट रोड स्थित शीतला मैरीज लॉन, भुजलिया घाट रोड स्थित शिवमंगल मैरीज लॉन, ग्राम सोनाघाटी स्थित पोद्दार स्कूल, कृषि भूमि का बिना ड. यर्वसन व्यवसायिक उपयोग करने के कारण सील किया गया।

    इसी प्रकार श्रीराम रेसीडेंसी कालोनी टिकारी बैतूल, ओमप्रकाश विठोतिया के पेट्रोल पम्प की राशि बकाया होने के कारण सील कराया गया। बकाया राशि की वसूली जमा नही करने के वाले बकायादारो की सम्पत्ति कुर्की की कार्यवाही निरंतर जारी रहेंगी। कार्यवाही के दौरान , तहसीलदार श्री गोवर्धन पाठे, नायब तहसीलदार श्री एस.एस. उइके तथा श्री भीमराव पोटपोड़े, राजस्व निरीक्षक बैतूल नगर, राजस्व निरीक्षक डायर्वसन श्री राहूल इवने तथा नगरीय क्षेत्र में पदस्थ पटवारी उपस्थित रहे।

    तहसीलदार बैतूल द्वारा ढाबा, मैरीज लॉन, पेट्रोल पम्प, निजी स्कूल, एवं निजी अस्पलाल संचालक इत्यादि से अपील की गई है कि वह अपनी बकाया राशि तत्काल जमा करे एवं भविष्य में होने वाली असुविधा से बचे।




Post a Comment

0 Comments