होली धुलंडी को लेकर जगह-जगह लोगों में देखा उत्साह
विकास सोनी झल्लार -होली धुलंडी पर्व को लेकर झल्लार ग्रामीण क्षेत्र में उत्साह देखने को मिला है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग रोजगार की तलाश में दूसरे राज्य एवं जिले में पलायन करते हैं। होली धूलंडी पर्व पर पलायन कर ग्राम में अपने परिवार एवं मित्रों के साथ होली धूलंडी का त्योहार को बड़े धूमधाम से मनाते हैं। गुरुवार शाम को होली पूजा अर्चना के दूसरे दिन धूलंडी का पर्व मनाया है।
जहां लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर भाईचारे के साथ होली पर्व मनाया एवं एक दूसरे को शुभकामनाएं भी दी है। जगह-जगह डीजे की धुन पर लोगों पर बरसा गुलाल लोग भी जमकर थिरके लगाते नजर आए हैं। भैंसदेही ब्लाक के ग्राम पंचायत आमला के संरस्वती शिशु मंदिर आमला के आचार्य एवं दीदीजी द्वारा घर-घर पहुंचकर लोगों को रंग गुलाल का टीका लगाकर शुभकामनाएं भी दी है। यह होली पर्व से लेकर रंग पंचमी तक लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं।
0 Comments