गणतंत्र दिवस पर जगह जगह ध्वजारोहण कर देशभक्ति तरानों पर विद्यार्थियों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
झल्लार।( गणतंत्र वार्ता)क्षेत्र में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं में सुबह संस्थाओं में पहुंच कर सभी ने 76 गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं दी गई। ग्राम सहित नगर में थाना परिसर में थाना प्रभारी, तहसील कार्यालय में तहसीलदार, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमला में प्रभारी प्राचार्य, शिशु मंदिर आमला,खुसराज गलफट, दुग्ध सहकारी समिति में जितेन्द्र घोड़की,ग्राम पंचायत में संरपच ने ध्वजारोहण किया गया।इस अवसर पर बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई।ग्रामीणों ने कार्यक्रम में बच्चों की खूब प्रशंसा भी की और बच्चों ने भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें भाजपा सांसद प्रतिनिधि गंगाधर कापसे, घनश्याम धोटे,संरपच जैयंवती उइके,उपसंरपच रीता धोटे,नत्थू दांते,विकास सोनी,नवनीत घोड़की,सहित लोग उपस्थित थे।
0 Comments