Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

 खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

 मोहन साहू 9479964395

साहू समाज की महिलाओं ने मनाया हल्दी कुमकुम कार्यक्रम

साहू समाज की महिलाओं ने मनाया हल्दी कुमकुम कार्यक्रम 








महिला समिति का हुआ गठन 



बैतूल। (गणतंत्र वार्ता)मां कर्मा साहू समाज नगर समिति बैतूल के तत्वाधान में दिनांक 19-01- 2025 दिन रविवार को हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन कर सुख समृद्धि की कामना करके एक दूसरे को सुहाग की सामग्री भेंट की , कार्यक्रम में 200 से अधिक महिला उपस्थित हुई तथा महिला समिति का गठन हेतु सभापति श्रीमती हेमलता साहू  एवं समिति के  पदाधिकारी अध्यक्ष श्री राम दियावार ,उपाध्यक्ष शिवदयाल साहू, सदस्य गण हरीनारायण साहू, देवमन साहू, नत्थू साहू ,गणेश साहू, पवन साहू एवं श्रीमती सीमा साहू , श्रीमती शारदा चौधरी ,श्रीमति चंद्रकला दियावार , श्रीमती शकुंतला साहू व समस्त महिलाओं की उपस्थिति में  महिला समिति का गठन सर्व समिति से अध्यक्ष =श्रीमती कविता उर्फ मोना साहू, कोल्हे उपाध्यक्ष= श्रीमती तरुणा साहू आदवारे ,सचिव श्रीमती अनीता दियावार सह सचिव श्रीमती मनीषा दियावार , कोषाध्यक्ष =श्रीमती सुनंदा साहू डोहरे‌  कोषाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा साहू गंग भोज एवं प्रचार प्रभारी श्रीमती माया साहू कोल्हे को मनोनीत किया गया के उपरांत महिला द्वारा खुर्शी दौड़ एवं अन्य कार्यक्रम किया गया । मां कर्मा  समिति द्वारा एवं समस्त महिलाओं ने महिला समिति के पदाधिकारीऔ मनोनित पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई तथा दिनांक 26 -1- 2025 को मां कर्मा भवन पर  ध्वजारोहण किया जावेगा जिसमें अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया गया।

Post a Comment

0 Comments