Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

 खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

 मोहन साहू 9479964395

मुंबई की पार्श्व गायिका ईशिता विश्वकर्मा आज बाबा मठारदेव के मेले में प्रस्तुत करेंगी सुरीले गीत

 मुंबई की पार्श्व गायिका ईशिता विश्वकर्मा आज  बाबा मठारदेव के मेले में प्रस्तुत करेंगी सुरीले गीत


कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण, रंगारंग होगा आयोजन, चाक-चौबंद व्यवस्थाओं के बीच होगी म्यूजिकल नाइट, मुंबई के अलावा जबलपुर और भोपाल के कलाकार भी करेंगे परफार्म 







सारनी।( गणतंत्र वार्ता)नगर पालिका परिषद द्वारा बाबा मठारदेव के मेले में आनंद उत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत रविवार 19 जनवरी को शाम 6 बजे से मेला परिसर मुंबई की प्रसिद्ध पार्श्व गायिका, सा, रे, ग, म, पा की विनर एवं इंडिया गॉट टेलेंट प्रतिभागी ईशिता श्विकर्मा की म्यूजिकल नाइट की रंगारंग प्रस्तुति होंगी। 

मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं मेला अधिकारी सी.के. मेश्राम ने बताया कि कार्यक्रम की पूर्व तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि रविवार का दिन होने के कारण कार्यक्रम में अतिरिक्त जनसमुदाय उपस्थित होने की संभावना को देखते हुए बैठक एवं अन्य व्यवस्थाएं की गई है। इसके अलावा बेहतरीन साउंड एवं लाइटिंग की व्यवस्था भी की गई है। पार्श्व गायिका ईशिता विश्वकर्मा के साथ जबलपुर एवं भोपाल के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहेंगे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने सभी नागरिकों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Post a Comment

0 Comments