100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान : जिले में 2 लाख 370 व्यक्तियों की गई स्क्रीनिंग
एक्स रे जांच के लिए निजी स्वस्थ्य संस्थाओं से किया गया अनुबंध
चिन्हित मरीजों को उचित उपचार के साथ उन्हें फूड बास्केट वितरण और निक्षय पोषण योजना के तहत राशि की जा रही अंतरित
बैतूल। (गणतंत्र वार्ता)जिले में 7 दिसंबर से प्रारंभ 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान का प्रभावी ढंग से संचालन किया जा रहा हैं। कलेक्टर बैतूल श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा अभियान की सतत मॉनिटरिंग कर अभियान अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध स्क्रीनिंग, नाट टेस्ट, एक्सरे जांच, निक्षय मित्र बनाने, फूड बास्केट वितरण, निक्षय पोषण योजना इत्यादि कार्यों में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए हैं।
टीबी नोडल अधिकारी डॉ आनंद मालवीय ने बताया कि अभियान का सफल संचालन कर जिला प्रदेश में अग्रणी जिलों में शामिल है। जिले के सभी ब्लॉकों में अभी तक 1619 निक्षय शिविरों का आयोजन किया गया हैं, जिसके माध्यम से जिले को प्राप्त 3 लाख 88 हजार 171 के लक्ष्य विरुद्ध अभी तक 2 लाख 370 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चूंकि हैं। जिले में टी बी जांच का कार्य सतत जारी है। जिसके लिए एक्स रे जांच के लिए निजी संस्थाओं से अनुबंध भी किया गया हैं। जिसकी राशि का वहन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा हैं।
आगामी सप्ताह से स्क्रीनिंग के लिए वेन का संचालन भी किया जाएगा। टीबी के चिन्हित मरीजों को फूड बास्केट वितरण के लिए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के प्रयासों से एक लाख 70 हजार की राशि भी एकत्र की गई है। जन सहभागिता से भी फूड बॉस्केट वितरण के लिए सहयोग प्राप्त किया जा रहा हैं। सभी ब्लॉकों में अभी तक चिन्हित 101 मरीजों को फुड बास्केट का वितरण किया गया है। वहीं 211 मरीजों को पोषण योजना के तहत राशि उनके खाते में अंतरित की गई हैं।
0 Comments