कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के बोर्ड कक्षाओं के परीक्षा परिणाम सुधार एवं छात्रों की विद्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश के परिपालन में एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल के मार्गदर्शन में आज शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चाँद में अध्ययनरत छात्रों के आश्रित ग्राम बम्हनीतुरा, ग्राम नौलाझिर में संध्या समय, संस्था में पदस्थ शिक्षक श्री राकेश कुमार मालवीय व श्री रामसिंह पंचेश्वर द्वारा, पालकों के घर-घर जाकर सम्पर्क स्थापित किया गया। जिसमें कक्षा 10वीं के ज्यादा अनुपस्थित बच्चों व कक्षा 6 से 11वीं तक के सभी पालकों से चर्चा कर छात्रों को नियमित भेजने के लिये कहा गया और घर में नियमित अध्ययन करने की समझाईश दी गई। ग्राम बम्हनीतुरा के ग्राम रोजगार सहायक श्री जयकुमार सिंगारे को 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले छात्रों की सूची देकर अनुरोध किया कि वह उनके पालकों को ग्राम पंचायत स्तर से भी समझाईश दें।
ग्राम बम्हनीतुरा में कक्षा 9वीं के छात्र दिव्यांशु जमहोरे, सूर्यदीप चौरिया और कक्षा 10वीं के छात्र अंकुश जमहोरे, प्रिंस डेहरिया, गगन यादव, अभिजीत यादव आदि छात्रों के घर जाकर पालकों से संपर्क किया गया एवं इसके अतिरिक्त कक्षा 11वीं व 12वीं के छात्रों से भी चर्चा कर नियमित विद्यालय आने की समझाईश दी गई।
0 Comments