शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारनी में 1995 से कार्यरत वरिष्ठ शिक्षक आनन्दराव झोड़ सर का 30 साल का सफर शाला परिवार और बच्चों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारनी में 30 साल का सफर हुआ समाप्त
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारनी में 1995 से कार्यरत वरिष्ठ शिक्षक आनन्दराव झोड़ सर का 30 साल का सफर आज़ समाप्त हुआ।
इस अवसर पर शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारनी और जन शिक्षा केन्द्र सारनी के शाला परिवार और बच्चों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
सारनी। (गणतंत्र वार्ता)सेवानिवृत्ति समारोह में भूतपूर्व प्राचार्य आरएस मालवीय, अनिल कुमार दुबे, अवधेश कुमार बरडे, छिंदवाड़ा सहायक संचालक श्री सातनकर सर, श्रीमती अर्चना राय, श्रीमती अंजनी भालेकर जनशिक्षा केन्द्र के शिक्षक और शाला परिवार तथा श्री आनन्द राव झोड़ सर का परिवार उपस्थित था।इस अवसर पर सभी ने आनन्दराव झोड सर के व्यक्तित्व पर अपने विचार व्यक्त किए। विशेष कर विद्यार्थीयों ने स्वरचित गीतों के माध्यम से सर को विदाई दी। शिक्षक सुनील चौधरी ने अपने गीतों के माध्यम से कार्यक्रम को भावुक पल दिये, जिसमें पूरा वातावरण गमगीन हो गया।श्री आनन्द राव झोड़ सर ने संस्था में बिताए अपने 30 वर्षों की संस्मरण सुनाते हुए अपने सभी शिक्षक साथियों को प्राचार्य गनों को और सभी भूतपूर्व विद्यार्थियों को याद किया। इस अवसर पर क्षत्रिय लोनारी कुनबी समाज संगठन के स्थानीय पदाधिकारी गण भी मौजूद थे।कार्यक्रम का सफल संचालन प्रेमवती पंडोले और अवनीश शुक्ला ने किया।
सभी ने उपहार प्रदान किये और शाला परिवार ने अभिनंदन पत्र भेंट किया जिसका वाचन शिक्षक सुनील चौधरी ने किया। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का प्राचार्य शंकर भंडारे ने आभार प्रदर्शन किया।स्वरूची भोज के साथ ही बाजे गाजे के साथ सेवानिवृत्ति जुलूस निकाल कर शाला परिवार ने शानदार तरीके से श्री आनन्द राव झोड़ सर को विदाई दी।
0 Comments